सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर जिले की ग्रेडिंग बेहतर करें

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित
अनमोल संदेश, निमाड़ी
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर जांगिड़ ने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन की अधिकारीवार समीक्षा करते हुए शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर जिले की ग्रेडिंग बेहतर करें।
बैठक में कलेक्टर जांगिड़ ने मनरेगा में जिओ टैगिंग पोर्टल जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभारी मंत्री के पत्रों का जवाब समय-सीमा में दिया जाए और पालन प्रतिवेदन समय से भेजें। उन्होंने जिले में अतिक्रमण के विरूद्ध सतत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से कब्जा धारियों से भूमि/भवन को मुक्त कराएं तथा नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करें। राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर सीमांकन, तरमीम के प्रकरणों को निराकृत करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विद्यालयों में पुताई, मरम्मत कार्य, साफ सफाई एवं विद्युत सम्बन्धी कार्यों को शीघ्र सही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, एसडीएम अनुराग निंगवाल, एसडीएम सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विनीता जैन, डिप्टी कलेक्टर मनीषा जैन, तहसीलदार निवाड़ी शुभम मिश्रा, तहसीलदार ओरछा सुमित गुर्जर, सीईओ जनपद पंचायत निवाड़ी ब्रह्मस्वरूप हंस, सीईओ जनपद पंचायत पृथ्वीपुर विनोद जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी सरिता अग्रवाल, जिला प्रबंधक लोकसेवा नितेश जैन, जिला योजना अधिकारी रामबाबू गुप्ता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Files
What's Your Reaction?






